DHANBAD: धनबाद के गोविंदपुर के रतनपुर स्थित खालसा होटल के समीप जीटी रोड दिल्ली लेन पर मंगलवार तड़के किशोरी का शव पाया गया। प्रथम दृष्टया घटना ACCIDENTAL प्रतीत हो रहा है।
मृतका की जेब से बरामद SUISIDE NOTE
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच करने पर मृतका की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें लिखा है कि मम्मी और पापा मुझे डॉक्टर बनाना चाह रहे थे लेकिन मैं उस पर खरा नहीं उतर पाई। दादी सीतामणी के नाम से डॉक्टर बनकर हॉस्पिटल खोलने का सपना था, जो पूरा नहीं हो पाया।
तेज रफ्तार गाड़ी के आगे कूदने की जताई जा रही आशंका
इसी तरह का सुसाइड नोट उसके रूम की तलाशी लेने पर उसके बैग से भी बरामद किया गया है। इससे लगता है जीटी रोड पर तेज रफ्तार किसी वाहन के आगे वह कूद गई, जिससे उसका सिर फट गया एवं दोनों पैर टूट गए।
कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में रहकर कर रही थी पढ़ाई
घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून पाया गया है। मृतका आकृति मोना उरांव रांची मांडर की रहने वाली थी। वह गोविंदपुर के रतनपुर स्थित सुपर 100 कोचिंग सेंटर में पिछले एक वर्षों से इंदिरा गांधी विद्यालय हजारीबाग के लिए तैयारी कर रही थी।
यहां शिक्षक अनिल कुमार नवोदय सैनिक स्कूल मिलिट्री एवं इंदिरा गांधी हजारीबाग के लिए तैयारी करवाते हैं। वह कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में ही रहती थी। वह दो बार एंट्रेंस की परीक्षा में फेल कर गई, जिससे वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी।
मोबाइल जब्त कर पुलिस कर रही जांच
गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा। पुलिस उसके स्वजनों के आने का इंतजार कर रही है। इस मामले में कोचिंग संचालक अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है।