Tension || आसनसोल स्टेशन पर होकरों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चला लात, घुंसा और लाठियाँ

आसनसोल| पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात स्थित टिकट काउंटर के पास होकरों के दो गुटों के बिच अचानक से मंगलवार दोपहर भिड़ंत हो गई, दोनों गुटों ने एक दूसरे की जमकर धुनाई की किसी ने एक दूसरे पर लात मारी तो किसी ने घुसा चलाया तो किसी ने एक दूसरे पर लाठियाँ तक बरसा दी, हालांकि दोनों गुटों के बिच हुई इस मुठभेड़ मे उनलोगों को मामूली चोटे आई, पर कुछ घंटों के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन का सात नंबर प्लेटफार्म इलाका लोगों के लिए तमाशे का एक केंद्र जरूर बना रहा, इस बिच ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा वह इस लिए की दोनों गुट एक दूसरे के साथ मारपीट तो करते देखे गए ही साथ मे एक दूसरे को अशब्द भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए भी देखे गए, मौके पर मौजूद लोगों की अगर माने तो दोनों के बिच हुई झड़प स्टेशन मे हॉकरी करने को लेकर हुई थी, एक गुट का दूसरे गुट पर आरोप था की वह आरपीएफ को बिना पैसा दिए रात को ट्रेन मे छुप -छुपाकर अवैध रूप से हॉकरी करने आ जाते हैं, ऐसे मे उनको काफी दिकतों का सामना करना पड़ता है, उनका आरोप यह भी था अगर उनको ट्रेन मे हॉकरी करना ही है तो वह उनकी तरह आरपीएफ को हजार रुपए महीना दे तभी वह ट्रेनों मे हॉकरी कर सकते हैं, नही तो वह फ्री मे ट्रेनों मे
हॉकरी करने नही देंगे, उनका आरोप है की आरपीएफ को पैसा वह दें और ट्रेनों मे हॉकरी ये लोग करें यह वह कभी नही होने देंगे, वहीं स्टेशन परिसर मे वह भी टिकट काउंटर के पास ट्रेनों मे अवैध रूप से हॉकरी करने वाले हॉकर आरपीएफ को मंथली पैसा देने की बात पर आपस मे घंटों हो हंगामा करते रहे मारपिट करते रहे इस बिच ना तो आरपीएफ की टीम उनको स्टेशन परिसर से भगाने आई और ना ही जीआरपी की टीम, जबकि सात नंबर प्लेटफार्म स्थित टिकट काउंटर के पास ही आरपीएफ जवान की डिउटी रहती है और कुछ जवान लगातार स्येशन परिसर पर गस्त सुरक्षा के मद्दे नजर गस्त लगाते रहते हैं

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp