Saturday, October 5, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालSarwamangala Puja : सर्वमंगला पूजा में शामिल हुए समाजसेवी रोहित नोनियां

Sarwamangala Puja : सर्वमंगला पूजा में शामिल हुए समाजसेवी रोहित नोनियां

कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 99 स्थित सलोनी ग्राम में सोमवार को ग्राम वासियों के द्वारा सर्वमंगला मां का पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनिया उपस्थित थे। उनके साथ आठ नंबर बोरो के चैयरमेन रविलाल टुडू, हीरापुर थाना के गुरुपद माडी, विनोद साव, अनिल सिन्हा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोहित नोनियां ने भी मां की पूजा अर्चना की। इस दौरान ग्राम निवासी मोहादेब. मिहिर बाउरी, सुधा बाउरी,मनोरंजन बाउरी, कनाई बाउरी, संदीप बाउरी, तापस बाउरी,नीलकमल बाउरी, सुजीत बाउरी, बापी बाउरी, संजय बाउरी बापी, राकेश बाउरी इस कार्यक्रम में शामिल थे। गौरतलब है कि आठ नंबर बोरो के चेयरमैन रवि लाल टुडू इस वार्ड के पार्षद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments