TETLMARI | तेतुलमारी हीरक मार्ग में नगरी कला के समीप बुधवार की दोपहर सवारी लदा टेंपो पलटी हो जाने से उसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गये, सूचना पाकर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से चार जख्मी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया, अन्य चार जख्मी को पास के ही एक निजी क्लीनिक में इलाज कराय। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टेंपो चालक की पिटाई कर दी, पुलिस चालक व टेंपो को पकड़कर थाना ले गई, जख्मियों मे रवि बाउरी 45 वर्ष, बासु बाउरी 43 वर्ष, अनीता देवी 52 वर्ष, रंजीत कुमार 30 वर्ष शामिल हैं। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नगरीकला निवासी पूसा बाउरी के यहां शादी का रिश्ता जोड़ने को लेकर हम लोग रानीगंज से चलकर नगरीकला आ रहे थे, जैसे ही टेम्पू नगरीकला फूटबाल मैदान के समीप पहुंचा तभी अचानक एक बाइक सवार असंतुलित होकर टेंपो के समीप आ गया, चालक ने उसे बचाने के लिए जोरदार ब्रेक लगाया तभी टेंपो पलट गई और उसमे सवारी दब गए इधर बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
Related Posts
DHANBAD : अवैध कोल डीपो से 200 टन से अधिक स्टॉक किया गया अवैध कोयला जब्त, तेतुलमारी थाना में एफआइआर दर्ज
तेतुलमारी थाना अंतर्गत आज दोपहर लगभग 4:30 बजे ग्राम गण्डुवा, 8 लेन सड़क में सिटी हर्ट होटल के समीप अवैध कोल डिपो की जांच की। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने बताया कि जांच के क्रम में उक्त स्थल पर लगभग 200 टन से अधिक स्टॉक किया गया अवैध कोयला बरामद किया गया।
TETULMARI | बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एवं प्रबंधन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
DHANBAD | सोमवार 10 जुलाई को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के प्रतिनिधि एवं ईस्ट बसुरिया कोलियरी प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता…