
DHANBAD | सोमवार 10 जुलाई को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के प्रतिनिधि एवं ईस्ट बसुरिया कोलियरी प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता हुई।जिसमें खेमका आउटसोर्सिंग कंपनी से कोयला उत्पादन में असंगठित मजदूरों की भागीदारी से संबंधित वार्ता हुई।वार्ता में प्रबंधन ने एक से डेढ़ माह का समय लिया हैं।दो सीम के कोयले को सीधे लोडिंग पोइंट में जमा कर ऑफर के माध्यम से डी.ओ. लगाया जाएगा और रोड सेल में हैंड लोडिंग का कार्य शुरू किया जायेगा।वार्ता में परियोजना पदाधिकारी क्यू.आई खान,मासस के केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू, मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, शाखा अध्यक्ष दुलाल चंद्र बाउरी,शाखा सचिव भोला चौहान,मायुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कौशल,फागु भुईयां,आर.के ठाकुर,मनोज रवानी,भूषण महतो,सुनील रामदास,औरधेन्दु दत्ता,सर्वजीत कौर,सुखदेव बाउरी,कारी कामीन,कमल बाउरी,हीरालाल तुरी,नन्द कुमार भुईयां आदि शामिल थे।


हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें