कतरास: बीसीसीएल एरिया पांच अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. महिला के साथ खनन में लगे लोगों ने आनन-फानन में मलबे से शव को बाहर निकालकर भाग गये. महिला रैगुनीटाड की बतायी जाती है.
अवैध खनन के कारण पहले भी कई लोगों ने गंवायी जान
मालूम हो कि अवैध खनन के कारण तेतुलामारी इलाके में पूर्व में भी कई लोगों ने जान गंवायी है.