Saturday, October 5, 2024
Homeअंध्रा प्रदेशतिरुपति लड्डू प्रसाद में जानवरी की चर्बी का मामला | टीटीडी ने...

तिरुपति लड्डू प्रसाद में जानवरी की चर्बी का मामला | टीटीडी ने घी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

तिरुपति लड्डू प्रसाद में जानवरी की चर्बी का मामला | टीटीडी ने यह शिकायत ईस्ट पुलिस थाने में की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डेयरी द्वारा सप्लाई किए गए घी में पशु चर्बी की मिलावट पाई गई है।


तिरुपति । तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद में कथित मिलावट के मामले में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड, डिंडीगुल के खिलाफ एफआईआर एफआईआर दर्ज कराई है। टीटीडी ने यह शिकायत ईस्ट पुलिस थाने में की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डेयरी द्वारा सप्लाई किए गए घी में पशु चर्बी की मिलावट पाई गई है। सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। वहीं, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने तमिलनाडु स्थित एआर डेयरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एफएसएसएआई के मुताबिक, घी के चार सैंपल्स में पशु चर्बी की मिलावट पाई गई थी। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका के रूप में लंबित है। यह याचिका बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर की गई थी, जिसमें उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा लगाए गए मिलावट के आरोपों की जांच की मांग की थी। वही, एफएसएसएआई ने एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा है कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य उत्पाद मानक और खाद्य योजक) विनियमन, 2011 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए कंपनी का केंद्रीय लाइसेंस निलंबित क्यों न किया जाए। एफएसएसएआई की जांच में पाया गया कि घी का नमूना मानकों के अनुरूप नहीं था। टीटीडी की घी खरीद समिति ने सभी सैंपल्स को जांच के लिए गुजरात स्थित लैब में भेजा। जांच में पाया गया कि घी की गुणवत्ता घटिया थी और उसमें पशु चर्बी की मिलावट पाई गई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस मिलावट का खुलासा किया था, जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इसे राजनीति से प्रेरित आरोप बताया था।

Md Mustaqueem Ansari
Md Mustaqueem Ansarihttps://vartasambhav.com/
मो मुस्तकीम अंसारी, वार्ता संभव (डिजिटल/प्रिंट) में मुख्‍य संपादक हैं। वे पिछले 25 सालों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दैनिक जागरण, प्रभात खबर जैसे शीर्ष अखबारों में बतौर उप संपादक अपनी सेवा दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments