Saturday, September 14, 2024
Homeकतरासतोपचांची पुलिस पकड़ी 5 ट्रक, कतरास थाना की कब होगी कार्रवाई?

तोपचांची पुलिस पकड़ी 5 ट्रक, कतरास थाना की कब होगी कार्रवाई?

अवैध उत्खनन व कोयला तस्करी पर कतरास बचाओ संघर्ष समिति हुआ मुखर, मुख्‍यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखकर किया कार्रवाई की मांग

धनबाद : तोपचांची थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात अवैध कोयला लदे 5 ट्रकों को जब्त किया है. इनमें से तीन ट्रकों को पुलिस थाना ले आई, जबकि दो ट्रक एनएच किनारे पेट्रोल पंप पर खड़े हैं. सभी ट्रकों के कागजात की जांच की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है. ईधर, कतरास थाना क्षेत्र में भी अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

इस बावत कतरास बचाओ संघर्ष समिति आवाज बुलंद किया है। समिति ने कतरास क्षेत्र संख्‍या चार के कतरास चैतूडीह कोलियरी तथा गोविंदपुर क्षेत्र संख्‍या तीन अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी अंतर्गत जारी बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन व कोयला तस्करी को लेकर मुख्‍यमंत्री व राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर सीआईएसएफ, लोकल पुलिस, बीसीसीएल के अधिकारियों के कार्यशैलियों पर सवाल उठाया है। समिति ने अपने पत्र में नदी तट को नुकसान होने व भू-धंसान होने की संभावना जताया है। ईधर जानकारों ने बताया कि शाम ढलते ही छाताबाद मालकेरा रोड पर अवैध कोयला लदी बड़ी वहने खुलेआम विचरण करना शुरू कर देता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की होने की आशंका बनी हुई है। वहीं लोगों ने बताया कि मालकेरा रूट पर कतरास चैतूडीह कोलियरी का कोई भी डिपो व साइर्डिंग नहीं है। आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य भी बंद है तो फिर शाम ढलते ही कोयला लदी इतनी वाहने कहां से निकलती है, जो जांच का विषय है। इन वाहनों पर कतरास पुलिस की कार्रवाई कब होगी?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023