धनबाद: शुक्रवार को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत भवानी चौक के समीप गोमो रोड में आजसू पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया गया।इसकी अध्यक्षता महेश दास ने किया। मौजा-दादुभंगाट हल्का-4 खाता संख्या-18,27 प्लॉट नंबर 122, 131 क्रमशः रखवा-4 डेसिमल तथा 9 डिसमिल कुल-13 डेसिमल, उक्त जमीन स्वर्गीय मौनू कर्मकार पत्नी बसंती देवी का दखल अंश जमीन पर जमीन दलालों की पेनी नजर है, पार्टी के इस धरणा में आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि जब तक बबलू कर्मकार एंव संजय कर्मकार को उचित न्याय नहीं मिल जाता है तबतक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगी। पार्टी प्रशासन से गरीब रैयत को सहयोग करने की अपील करती है। इस धारणा में मुख्य रूप से सरिता देवी, पूर्णिमा देवी, बिहारी कर्मकार, संजय कर्मकार, बबलू कर्मकार, बसंती देवी, पीतांबर महतो, प्रसादी तुरी आदि लोग मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD | धनबाद पुलिस परिवार की ओर से हजरत सैयद हसन अली रहमतुल्लाह के मजार पर चादरपोशी
DHANBAD | पुलिस परिवार की ओर से धनबाद जिले में स्थित हजरत सयैद हसन अली रहमतुल्लाही स्टेशन रोड मजार पर…
DHANBAD : शहीद श्यामल चक्रवर्ती को नागरिक सम्मान देने की पहल करे सरकार-आनंद महतो
बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो, स्मारक समिति के संरक्षक काशीनाथ चटर्जी एवं मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान उपस्थित थे। शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पी के राय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अली इमाम खान होंगे।
DHANBAD | DC ने योजनाओं की धीमी गति पर जताई चिंता, तेजी लाने का दिया निर्देश
DHANBAD | डीसी संदीप सिंह ने योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीसी ने बुधवार को…