धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के साथ मुलाकात करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30 दिसंबर से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है। उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने सभी अस्पताल व नर्सिंग होम को एक रजिस्टर रखने की सलाह दी। जिसमें टाइगर फोर्स या गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी गश्त के बाद हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही सहायता के लिए टाइगर फोर्स, स्थानीय पुलिस स्टेशन और पुलिस उपाधीक्षक का मोबाइल नंबर रखने की सलाह दी।बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानू प्रतापन, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह, डॉ मेजर चंदन, डॉ. प्रणय कुमार पूर्बे, डॉ. राकेश इंदर सिंह सहित आईएमए के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Related Posts
KUSUNDA | धनबाद में रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर बमबाजी, ट्रक के शीशे टूटे, लोगों में दहशत
DHANBAD | कुसुंडा रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर अपराधियों ने खड़ी ट्रक पर बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.…
Holi Milan 2024: लिटिल स्टार प्ले एंड फन स्कूल के होली मिलन में बच्चों ने खेली हर्बल होली
स्कूल की प्राचार्य मिनी सिंह ने सारे बच्चों को प्रेम भाव से मिलजुल कर सुरक्षित एवं हर्बल गुलाल से होली खेलने की सीख दी एवं पर्व में बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने का संस्कार दिया। प्राचार्या मिनी सिंह एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
DHANBAD | 14 दिन घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी ढूंढेंगे स्वास्थ्य कर्मी!
DHANBAD | राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 28 जून तक लगातार 14 दिन स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों…