DHANBAD | आज मतारी पंचायत अंतर्गत पाकेरबेड़ा, हिरघुटू में परमेश्वर मांझी के घर से छोटन मांझी के घर पर पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। ज्ञात हो कि इस आदिवासी बहुल गांव में कुछ दूरी तक सड़क जर्जर अवस्था में थी एवं उसके बाद अब तक सड़क नहीं बन पाया था, जिसके कारण से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस पर माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी ने जिला योजना अनाबद्ध निधि से इस योजना को पारित करवाकर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी जी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी जी, झामुमो तोपचांची प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट, बालकिशुन रजवार, बसंत महतो, निवारण मंडल, पवन महतो, पूरन महतो, रामचंद्र राम, मनोज निषाद, दिलीप महतो, महेंद्र बास्के, आनंद महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Related Posts
TOPCHANCHI : स्वर्गीय विनोद बाबू का सपनों का झारखंड अभी नहीं बना है: हलधर महतो
इस कार्यक्रम के दौरान 2 मिनट मौन रखकर स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो को श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में हलधर महतो ने कहा कि स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो का सपनों का झारखंड अभी नहीं बन पाया है। विनोद बाबू ने शोषण मुक्त समाज तथा झारखंड आंदोलन के शीर्ष नेता थे।वे क्रांतिकारी विचार के वक्ता थे।इस अवसर पर सदानंद महतो ने कहा कि विनोद बाबू झारखंड के पितामाह थे।
TOPCHANCHI : समाजसेवी स्वर्गीय लाडू गोपाल चौबे की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा उनके द्वारा समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है और उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्य एक प्रेरणा है।
आर्ष परिषद कतरास कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने खोरठा गीतकार विनय तिवारी को किया गया सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp तोपचांची: आर्ष परिषद कतरास कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज नें…