
DHANBAD | आज मतारी पंचायत अंतर्गत पाकेरबेड़ा, हिरघुटू में परमेश्वर मांझी के घर से छोटन मांझी के घर पर पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। ज्ञात हो कि इस आदिवासी बहुल गांव में कुछ दूरी तक सड़क जर्जर अवस्था में थी एवं उसके बाद अब तक सड़क नहीं बन पाया था, जिसके कारण से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस पर माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी ने जिला योजना अनाबद्ध निधि से इस योजना को पारित करवाकर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी जी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी जी, झामुमो तोपचांची प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट, बालकिशुन रजवार, बसंत महतो, निवारण मंडल, पवन महतो, पूरन महतो, रामचंद्र राम, मनोज निषाद, दिलीप महतो, महेंद्र बास्के, आनंद महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें