Trump says Expelling Russia from G7 was a ‘Mistake’ | ट्रंप बोले – G7 से रूस को बाहर करना ‘भारी भूल’

ट्रंप बोले – G7 से रूस को बाहर करना 'भारी भूल'

ट्रंप बोले – G7 से रूस को बाहर करना 'भारी भूल'

Trump Meets Carney, Calls Russia’s Expulsion from G7 a Strategic Error | पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्नी से मुलाकात के दौरान बड़ा बयान, बोले – रूस को बाहर करके अमेरिका ने खोया प्रभाव

Trump says Expelling Russia from G7 was a ‘Mistake’ | अमेरिकी चुनावी माहौल में फिर छाया रूस मुद्दा, ट्रंप ने जताई माफी की जरूरत, G7 में रूस की वापसी की वकालत

Trump says Expelling Russia from G7 was a ‘Mistake’ | अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कनाडा के पूर्व केंद्रीय बैंक प्रमुख मार्क कार्नी से मुलाकात करते हुए यह बयान दिया कि “G7 से रूस को बाहर करना एक बड़ी रणनीतिक भूल थी।” उन्होंने इस फैसले को अमेरिका और पश्चिमी देशों की सामरिक ताकत में गिरावट के रूप में देखा है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

“रूस को अलग कर हमने चीन को मजबूत किया” – ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस को G7 से निकालने के बाद पश्चिमी देशों का संतुलन बिगड़ गया और चीन को अप्रत्याशित लाभ हुआ। उन्होंने जोर दिया कि रूस जैसे शक्तिशाली राष्ट्र को अलग-थलग करना पश्चिमी देशों की एकजुटता के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो रूस को दोबारा G7 में शामिल करने पर विचार करेंगे।

ट्रंप की यह टिप्पणी चुनावी राजनीति के संकेत?

इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के मद्देनज़र भी देखा जा रहा है, जिसमें ट्रंप दोबारा उम्मीदवार हैं। ट्रंप का यह बयान रूसी मतदाताओं के समर्थक वर्ग को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, साथ ही वे अपनी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत वैश्विक मुद्दों पर फिर से नेतृत्व की दावेदारी जता रहे हैं।

अमेरिका-रूस संबंधों में नई बहस की शुरुआत

ट्रंप के इस बयान ने अमेरिका और रूस के बीच भविष्य के संबंधों पर नई बहस को जन्म दे दिया है। जहां एक ओर ट्रंप समर्थक इसे ‘स्पष्ट सोच’ बता रहे हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी और कुछ नाटो सहयोगी इसे सुरक्षा के लिए जोखिम मान रहे हैं। व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Watch Video