Sunday, September 8, 2024
HomeटुंडीTUNDI | टुण्डी उच्च विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय ग्रामीण तथा...

TUNDI | टुण्डी उच्च विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता -2023 सम्पन्न

DHANBAD | रविवार को धनबाद जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता टुण्डी उच्च विद्यालय मैदान में सम्पन्न हुई।टुण्डी +2 उच्च विद्यालय टुण्डी पहूंचकर मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने समस्त प्रतिभागियों को मार्गदर्शन के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिये । तत्पश्चात सभी प्रकार के खेल की शुभारम्भ से पूर्व विधायक श्री महतो ने विधिवत तौर पर उद्घाटन किया। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।आदिवासी एवं ग्रामीण स्तरीय खेल का विकास” योजना अंतर्गत “ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023” का समापन +2 उच्च विद्यालय, टुंडी में हुआ। जिसमें निम्नांकित खेलों का आयोजन किया गया। तीरंदाजी, गुलेल से निशाना, एक जग के ऊपर फुला हुआ गुब्बारा रखकर निशाना साधा गया , मटका दौड़, गेड़ी दौड़, भार दौड़ एवं सेकोर खेल एवं तीर से निशाना साधा गया।इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 9 से 12 अक्टूबर तक हजारीबाग में भेजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से कमजोर आदिम जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।काफी संख्या में ग्रामीणों में उत्साह देखा गया काफी भीड़ देखा गया जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को झारखण्ड राज्य का निवासी ही इस खेलकूद के प्रतिभागी रहेंगे।इस प्रतियोगिता में 300 ग्रामीण बालक एवं बालिका खिलाड़ियों भाग लिया जिनका आयु सीमा 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।मौके पर मुख्य रूप से टुण्डी के विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, जिला खेलकूद पदाधिकारी दिलीप कुमार , विधायक प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू ,+2 उच्च विद्यालय के जय कुमार, जिला सचिव तीरंदाजी संघ ज़ुबैर आलम, उपाध्यक्ष सह मलखम्भ जिला महासचिव तारक नाथ दास,विधायक अनुज बसंत महतो , उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाताखुंटी के दो शिक्षक रमसू मुर्मू एवं बरूण कुमार सिंह ,जिला कोच नमीता टुड्डू इत्यादि के अलावें उच्च विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023