
DHANBAD | शुक्रवार को स्पोर्ट्स जोन, बिनोद बिहारी चौक, सर्वे सेटलमेंट कार्यालय के समीप,नवाडीह में मारवाड़ी युवा मंच धैया शाखा ने बहुत ही रोचक मारवाड़ी प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के आठ विभिन शाखाओं ने हिस्सा लिया जिसमें धैया शाखा, कोयलांचल शाखा, कोयलांचल शाखा, केंदुआ शाखा, झरिया शाखा, धनबाद शाखा, हीरापुर शाखा, गोविंदपुर शाखा थे। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी,धैया शाखा अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, महासचिव वीरेंद्र अग्रवाल संयोजक सह संयुक्त सचिव अंकित मित्तल, शाखा के सदस्य रौनक सराफ, मुकेश अग्रवाल, राघव सिंघल, साकेत अग्रवाल, हर्षित बजाज, सौरभ अग्रवाल, विकास देवरलिया सक्रिय थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें