Ad
VK Tutorials

वायनाड में कुदरत के आफत के बाद अब मानवता शर्मसार करने वाली घटनाएं आने लगी हैं सामने, वीरान घरों में चोरी व लूट की घटना हुई आम बात

वायनाड। केरल के वायनाड में एक ओर जहां कुदरत ने आफत बरसा रखी है तो दूसरी ओर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं भी सामने आ रही हैं। भूस्खलन का दंश झेल रहे कई परिवार अपना घर छोडऩे के लिए मजबूर हैं। वीरान पड़े घरों में लगातार चोरी और लूटपाट के समाचार मिल रहे हैं। कई लोगों ने पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। चोरी-लूटपाट की घटना के बाद उस इलाके में जहां पर भूस्खलन पीडि़तों के खाली घर हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिन घरों को उन्होंने छोड़ा है वहां अब चोर-उचक्कों का आना-जाना बढ़ गया है। घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कई लोगों ने अपने घरों में चोरी की शिकायत की है, जिसके चलते पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।