आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल के रानीगंज मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आसनसोल लोकसभा सीट के भाजपा उमीदवार सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया के समर्थन मे एक चुनावी रैली को सम्बोधित करने आए. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हाँथ मिलाते हुए कोयला माफिया जयदेव खान को देखा गया, जो फोटो सोसल मिडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है, सोसल मिडिया पर वायरल हो रही फोटो को लेकर तृणमूल के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा की कोल माइंस मे कोयले की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ करती है, जो सीधे तौर पर केंद्र सरकार से जुड़ी होती है, ऐसे मे जब वह कोयला चोरी हो रही है, बख्तार नगर मे जयदेव खान के कई अवैध माइंस हैं, डिपो है जो खुलेआम चल रहा है और चलेगा भी क्यों नही केंद्र गृह मंत्री का हाँथ जो है जयदेव खान के सर पर, नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने यह भी कहा की वह और उनकी पार्टी लगातार अवैध कोयले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, पर भाजपा अपना मुह कभी नही खोलती, वहीं इस वायरल फोटो को लेकर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेदू मुख़र्जी ने कहा की जयदेव खान कोई कोयला माफिया नही है, 2019 मे उन्होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के हाँथो पार्टी की सदस्यता ली थी, वह पश्चिम बर्धमान जिला के भाजपा के एक सक्रिय कर्मी हैं, 2019 के पहले उन्होने क्या किया क्या नही यह वह नही जानते और ना ही उनको जानना है, पार्टी के वरिष्ट और राज्य नेताओं ने उनको पार्टी मे शामिल किया है, बस वह यही जानते हैं, उन्होने कहा जबसे वह पार्टी मे शामिल हुए हैं, तबसे वह पार्टी के विस्तार के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं यही कारण है की तृणमूल से उनकी पार्टी के प्रति मेहनत और सक्रियता बर्दास्त नही हो रही है, इस लिए वह उनके कर्मी जयदेव खान को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य भी कर रहे हैं
Related Posts

परेशानी: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आवारा कुत्तों के आतंक परेशान हैं लोग
VIRAL NEWS : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आवारा कुत्तों के आतंक का मामला सामने आया है. जिले के एक…

Viral Video: वायरल वीडियो ने उड़ाए होश, सांड की टक्कर से जमीन पर गिरा युवक
Viral Video: सड़क पर सावधानी जरूरी, आवारा सांड बन रहे हैं जान का खतरा Viral Video: अक्सर देखा जाता है…

Viral Sensation Babydoll Archi: असम की रील स्टार बनी इंटरनेट की नई धड़कन
Dame Un Grrr Reel से छाईं Babydoll Archi, जानिए कौन हैं असम की यह सोशल मीडिया सेंसेशन Viral Sensation Babydoll…