हैदराबाद। एनडीए सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की तैयार करने में लगी हुई है। इसे लेकर देश में राजनीतिक बयानबाजी से लेकर दावे-प्रतिदावे भी शुरु हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को हुई कैबिनेट में वक्फ एक्ट में कुल 40 संशोधनों को मंजूरी देने की बात हुई, जिनके पारित होते ही वक्फ बोर्ड की शक्तियां सीमित हो जाएंगी। इसे लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वक्फ एक्ट में संशोधन वक्फ संपत्तियों को छीनने के इरादे से किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट में वक्फ एक्ट में जिन संशोधनों को मंजूरी दी गई उन संशोधनों का उद्देश्य किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के तौर पर नामित करने के वक्फ बोर्ड के अधिकार को सीमित या प्रतिबंधित करना है। इस मामले में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वक्फ एक्ट संशोधन वक्फ संपत्तियों को छीनने की नीयत से किया जा रहा है। यह संविधान द्वारा दिए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर एक तरह से प्रहार ही है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि वक्फ संपत्तियों को छीनने की मंशा आरएसएस की शुरू से ही रही है। इस तरह के और भी बयान सामने आए हैं, जिसमें सरकार की नीयत पर सवाल उठाए गए हैं और कहा जा रहा है कि वक्फ एक्ट में संशोधनों की आवश्यकता फिलहाल नहीं है और यदि है तो पहले इस पर जिम्मेदारों से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था। इस तरह विवाद पैदा करने की आवश्यकता क्यों आन पड़ी है।
Related Posts
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान, राजनीतिक असमंजस जारी, राष्ट्रपति शासन की संभावना
Maharashtra News: महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के बाद महायुति सरकार में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है।…
RAO-IAS कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को लगाई फटकार
नई दिल्ली। दिल्ली के RAO आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी…
वायनाड में कुदरत के आफत के बाद अब मानवता शर्मसार करने वाली घटनाएं आने लगी हैं सामने, वीरान घरों में चोरी व लूट की घटना हुई आम बात
भूस्खलन का दंश झेल रहे कई परिवार अपना घर छोडऩे के लिए मजबूर हैं। वीरान पड़े घरों में लगातार चोरी और लूटपाट के समाचार मिल रहे हैं। कई लोगों ने पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। चोरी-लूटपाट की घटना के बाद उस इलाके में जहां पर भूस्खलन पीडि़तों के खाली घर हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिन घरों को उन्होंने छोड़ा है वहां अब चोर-उचक्कों का आना-जाना बढ़ गया है।