धनबाद: केंदुआ नं. 4 में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से बीते वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी रविवार 26 नवंबर को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बारात में आए हजारों मेहमानों और बारातियों का पूरे जोश व ख्रोश के साथ स्वागत हुआ। सभी मेहमानों को शरबत और नाश्ता के साथ साथ बफे तरीके से खान पान हुआ। खानपान में किसी तरह का कोई कमी न रहे उनका पूरा ख्याल रखा गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम ख्वाजा के अनुसार तमाम जोड़ों को दीवान, अलमारी, फ्रीज, सिलाई मशीन, बक्सा, टेबल, कुर्सी, मिक्सर, घड़ी, पंखा, बर्तन सेट, बिस्तर सहित घर गृहस्ती के लगभग 58 से भी ज्यादा सामान देकर विदाई दी गई।वहीं ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव जनाब मौलाना आबिद रजा फैजी ने जानकारी दी है के यह फाउंडेशन हर साल सामूहिक निकाह का आयोजन करती हैं। और इंशाल्लाह आगे भी करती रहेगी तथा आगामी वर्ष 2024 को भी ठीक इसी तरह विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप मे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,उपाध्यक्ष राशिद रजा ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए तथा फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पुण्य का काम हर जिला हर प्रखंड में होना चाहिए। ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।धनबाद जिला हर अंजुमन कमेटी के सदर सेक्रेटरी और इमाम साहब के साथ झारखंड के कई सम्मानित लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के सदस्य मो. जमील, मंजर अंसारी, मुमताज आलम, जावेद अंसारी, मुनव्वर हुसैन, गुलाम अहमद रजा, कलामुद्दीन, मो. निजाम, मिस्टर, शमशाद, बदरुद्दीन, सनाउल, वकार एवं केंदुआ नंबर 4 के सैकड़ों नौजवानों की सराहनीय भूमिका रही।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद की छह बहनों का कमाल, सभी बनीं प्राचार्य; लड़कियों को दिया एक जरूरी संदेश
DHANBAD | एक ही परिवार की छह बहनों के कमाल से धनबाद गौरवान्वित है। सभी प्राचार्य बनीं हैं। बात हो…
मनुष्य का स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी: विधायक मथुरा प्रसाद महतो
DHANBAD | दिनांक 21/06/2023 को योग दिवस के अवसर पर पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद…
DHANBAD : ट्रैफिक व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी, ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया.