Ad
VK Tutorials

यौन शोषण का आरोप !! योगी सत्यम पर कनाडा की महिला ने लगाया यौन शोषण का गंभीर आरोप

यौन शोषण का आरोप !!

यौन शोषण का आरोप !! यात्रा के दौरान किया यौन शोषण-राष्ट्रीय महिला आयोग में की शिकायत

यौन शोषण का आरोप !! प्रयागराज (एजेंसी)। झूंसी स्थित क्रिया योग आश्रम व अनुसंधान संस्थान के संचालक योगी सत्यम पर कनाडा की एक महिला ने गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला ने अपनी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि योगी सत्यम ने यौन क्रियाओं को आध्यात्मिक लाभ के रूप में बताकर उनका शोषण किया। महिला के अनुसार, वह 2001 के अंत में भारत आई थीं, जब वह अपने पति द्वारा धोखा दिए जाने के कारण मानसिक संकट से गुजर रही थीं। इसी दौरान योगी सत्यम ने उन्हें अपने आश्रम में आने के लिए बुलाया। जनवरी 2002 में वह लगभग एक महीने तक झूंसी स्थित आश्रम में रही। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान योगी सत्यम ने उन्हें संन्यासी बनने के लिए प्रेरित किया और अपनी क्रियायोग यात्रा में शामिल होने के लिए कहा। महिला ने दावा किया कि इस यात्रा के दौरान योगी सत्यम ने पहली बार उन पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाला। इसके बाद, अमेरिका के दौरे के दौरान भी उन्होंने कई बार यौन शोषण का सामना किया। पीड़िता ने बताया कि हर बार यौन संबंध बनाने के बाद योगी सत्यम ध्यान और श्वांस संबंधी अभ्यास करने के लिए कहते थे, और उन्हें यह विश्वास दिलाने की कोशिश करते थे कि ये क्रियाएं आध्यात्मिक लाभ देती हैं। महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। योगी सत्यम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है, हालांकि आश्रम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस मामले ने योग और आध्यात्मिक गुरुओं पर उठ रहे सवालों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।