कतरास। दिनांक 18 अगस्त 2024 दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी कतरास कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल अध्यक्ष श्री सूर्यदेव मिश्रा जी के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक यह बैठक बूथ अध्यक्ष एवं कार्मिक की बैठक हुई इस बैठक के प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर जिला उपाध्यक्ष श्री शेखर सिंह जी एवं सह प्रभारी श्री विजय शर्मा जी उपस्थित हुए एवं आगे के कार्यक्रम 23 अगस्त 2024 को होने वाली युवा आक्रोश रैली में कैसे अधिक से अधिक लोग इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर रांची चलने की तैयारी पर विशेष जोर डाला एवं सभी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कतरास मंडल से अधिक से अधिक भागीदारी होने का विश्वास दिलाया इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ने को लेकर कतरास मंडल से लगभग हजारों की संख्या में लोग उस दिन रांची युवा एक्रॉस रैली में कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भागीदारी कतरास मंडल से होगी मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित, जिला उपाध्यक्ष महेश पासवान, प्रकाश राम गुप्ता, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, कुंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, अमित भगत, कंचन चौरसिया, छोटू साव, उषा पटवा, निलेश सिंह, रविंद्र विजन, दिनेश उपाध्याय, मुकेश भट्ट, सरोज विश्वकर्मा,वाई के पाठक, पंकज गुप्ता, आनंद यादव, विवेक हजारी, रवि चौहान, शंकर चौहान, मुनिया देवी, जानकी देवी, चेतन शर्मा, नितिन शर्मा, विजय चौहान, सत्यजीत कुमार, मनोज प्रसाद, आदि मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे
Related Posts
KATRAS : 10 जनवरी से धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) ट्रेन फिर से होगी चालू: विधायक ढुल्लू महतो, पूछा-और कोई ट्रेन रूकवानी हो तो बता दिजीए
मौजूद लोगों से श्री महतो ने पूछा और कोई ट्रेन कतरास स्टेशन पर रूकवानी हो तो बता दिजीए, काम हो जाएगा।
KATRAS : कतरास कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की, सौंपा ज्ञापन
आंदोलन की शुरुआत करते हुए परिषद के सदस्यों ने प्रांत विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम रवानी के नेतृत्व में कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा एवं कतरास महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की. शिवम रवानी ने कहा कि पूरे बाघमारा प्रखंड में किसी भी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं करवाई जाती है. जिसके अभाव में नब्बे प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी स्नातक के बाद आर्थिक कमजोरी व मूलभूत व्यवस्था के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं.
KATRAS | बाघमारा विधायक ने किया सेलेक्टेड गोविंदपुर में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, लोगों में खुशी की लहर
KATRAS | सेलेक्टेड गोविंदपुर का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण विगत कई दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे…