Dhanbad | पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जनहित में 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एग्यारकुण्ड प्रखण्ड परिषर में एक दिवशीय धरना प्रदर्शन किया तथा एक मांग पत्र बीडीओ को सौपा । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विक्की बाउरी ने की । एनसीपी के जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने कहा कि निरसा विधानसभा के तीनों प्रखण्ड में भ्रस्टाचार का आलम है । लूट खसोट हावी है । अधिकारी बेलगाम हो गए हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि हमारे 11 सूत्री मांगों का निराकरण 15 दिनों के अंदर किया जाये ताकि शोषित पीड़ितो को न्याय मिल सके । अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।एग्यारकुण्ड प्रखण्ड वीडियो ने प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया की मांगों पर वार्ता कर समाधान किया जाएगा तथा अन्य मांगों जैसे आंगनबाड़ी केंद्र , आंचल में दाखिल खारिज की समस्या का निराकरण किया जाएगा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पतित पावन तिवारी, शेख सौरभ ,सागर मोदी ,अरुण ठाकुर ,मानिक दास, कंचन बाउरी, प्रभाकर महतो, राजकुमार महतो ,श्यामल बाउरी, राजेश बाउरी, खैरुल बेबी, चंचल बाउरी,आकाश बाउरी , राजा बाउरी, सहित अन्य उपस्थित थे ।
11 सूत्री मांगों को लेकर NCP का एग्यारकुण्ड प्रखण्ड पर एक दिवसीय धरना, बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन
