धनबाद: विश्व हिंदू परिषद के बिहार एवं झारखंड के संगठन मंत्री आनंद कुमार ने मंगलवार को डीसी वरुण रंजन को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अवश्य अयोध्या जी में सपरिवार राम मंदिर के दर्शन के लिए पधारने का निमंत्रण दिया। निमंत्रण पत्र के साथ उन्होंने पूजित अक्षत भी उपायुक्त को सौंपे। श्री आनंद ने डीसी से कहा कि आगामी 22 जनवरी के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा। आप भी इस दिन बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समाज को दिखाने का प्रयास करें। इसके बाद डीडीसी शशि प्रकाश सिंह को भी निमंत्रण पत्र दिया। मौके पर विश्वास हिंदू परिषद धनबाद के अध्यक्ष द्वारिका तिवारी,मंत्री सोनू सिंह,सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, उमाशंकर तिवारी,बसंत बर्मन,प्रितपाल सिंह अजमानी,आनंद महतो, तपस कुमार डे,आनंद खंडेलवाल,रोहित सिंह मौजूद थे।
DHANBAD : नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन के लिए डीसी को पधारने का दिया निमंत्रण
