कतरास : खरखरी बाजार स्थित सांसद आवासीय कार्यालय में जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सहित धनबाद जिला के दशों विधानसभा में झारखंड नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली आजसू पार्टी 22 जून को स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। जिस कार्यक्रम में पार्टी के युवा राज्यहित में सेवा करने को लेकर संकल्पित होंगे। जिसके तहत बाघमारा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता खरखरी बाजार स्थित सांसद आवासीय कार्यालय में एकत्रित होकर बाघमारा विधानसभा के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेंगे। पूर्व से ही आजसू पार्टी स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाते आ रही है। लेकिन इस बार हम अपनी शहीदों के बलिदान को याद करने के साथ-साथ युवाओं को पार्टी के विचारधाराओं से जोड़कर झारखंड से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेंगे। हम अपने मूल आधार के तहत मूलवासी , आदिवासी और खतियानी संघर्षो को याद करते हुए राज्य सहित बाघमारा विधानसभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेंगे। उसी की तैयारी प्रारंभ की गई है। इस मौके पर आजसू पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली, आशीष तिवारी, विकाश सरकार, गौतम गोप, कुंदन रजक, अमरेन्द्र कुमार, शेख बंटी, अनीश सिंह, गोल्डन तिवारी, किशोर कुमार, सहदेव कर्मकार, मिथुन बाऊरी, वीरू सिंह, जितन नापीत, चन्दन सिंह, दीपक मोदक, गुड्डी चौहान, सेमंत गयाली, अजय पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, बिट्टू बाऊरी, चन्दन दास इत्यादी शामील थे।
Related Posts
कांग्रेस नेता राजेश राम के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास। बाघमारा, हरीना चौक, डुमरा में सुबह से…
KATRAS I पूर्व मंत्री ओपी लाल की माता का निधन की खबर सुन पहुंचे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, दी श्रद्धांजलि
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp शनिवार की सुबह माँ लिलोरी मंदिर मुक्तिधाम में…
रेलवे की इतिहास में कतरासगढ़ रेल बंदी के खिलाफ चलाया गया सबसे लंबा आंदोलन:राजेंद्र प्रसाद राजा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp रेलबंदी की याद में हर साल मनाया जाता…