
KATRAS | दुर्गा पूजा पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के निर्देश पर कतरास राहुल चौक में पुलिस चौकी खुलेगी.गत दिनों एसपी का आगमन कतरास में हुआ था. इसी दौरान भ्रमण के क्रम में उन्होंने राहुल चौक के पास एक पुलिस चौकी खोलने का आदेश दिया. शुक्रवार को कतरास पुलिस ने जगह चिन्हित कर साफ सफाई के साथ शेड बनाने का कार्य आरंभ कर दिया. शनिवार तक संभवतःशेड तैयार हो जायेगा.यहां पुलिस चौकी बनने से आसपास के लोगो ने भी खुशी जाहिर की है.फोरलेन सड़क किनारे यह चौकी बन रही है.इससे लोगो के अलावा राहगीरों व चालको को भी राहत मिलेगी.