RANCHI | मैं हूँ झारखण्ड पुस्तक के काँपीराइट उल्लंघन का मामला आया प्रकाश में, मामले की हो रही छानबीन

RANCHI | मैं हूँ झारखण्ड पुस्तक की बढती लोकप्रियता के कारण काँपीराइट उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। यह पुस्तक प्रकाशन के तुरंत बाद से ही छात्र-छात्राओं की पहली पसंदीदा बनती जा रही है। गुरूकुल पब्लिशिंग, हैदराबाद के डाँ0 विनीत गेरा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। यह लेखक देव कुमार की दूसरी कृति है एवं पहली कृति बिरहोर-हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश की रचना कर उन्होंने हम सभी को आश्चर्यचकित किया था। काँपीराइट का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कारवाई की जायेगी एवं न्यायिक क्षेत्र हैदराबाद होगा।