
KATRAS | धनबाद बार का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। जितेंद्र कुमार एकबार फिर से महासचिव पद पर काबिज हुए हैं। उनकी जीत की खुशी में कतरास भी झूम रहा है। हाड़ी समाज के नेता सह समाजसेवी डब्लू हाड़ी ने अंग वस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी है।
Varta Sambhav E-Paper | वार्ता संभव – डिजिटल अखबार
KATRAS | धनबाद बार का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। जितेंद्र कुमार एकबार फिर से महासचिव पद पर काबिज हुए हैं। उनकी जीत की खुशी में कतरास भी झूम रहा है। हाड़ी समाज के नेता सह समाजसेवी डब्लू हाड़ी ने अंग वस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी है।