धनबाद : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत एक वृद्ध महिला सुनैना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने बताया कि गैस की वजह से मरीज का पेट फुल रहा था। बार – बार बोलने के बाद भी कोई भी डॉक्टर देखने नही आए, वृद्ध मरीज के पास ना कोई नर्स था और ना ही कोई कंपाउंड मरीज आवाज लगता रहा और दर्द से तड़पता रहा लेकिन कोई वहा सुनने वाला कोई नही था लिहाजा वृद्ध महिला की मौत हो गई। वही परिजन सरिता वर्मा और उनकी बेटी ने बताया कि घर में उनकी माँ के गिरने से उनके कमर की हड्डी टूट गई थी। कमर का हड्डी का ऑपरेशन हुआ था, अस्पताल में भर्ती थी तबियत बिगड़ता देख अस्पताल कर्मी को कई बार कहा गया लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आए मरीज की तबीयत धीरे धीरे बिगड़ती चली गई। अंततः अस्पताल की लापरवाही से उनकी जान चली गई। मृतक गजुआटांड हनुमान मंदिर धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
Related Posts
DHANBAD | बरमसिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने किया बरमसिया FCI गोदाम का भ्रमण
DHANBAD | बुधवार को बरमसिया मध्य विद्यालय के बच्चों को बरमसिया एफसीआई गोदाम का भ्रमण कराया गया।बच्चे यहां अनाज का…
धनबाद में फिर लगी आग, 14 के मरने की अशंका
धनबाद: डाॅक्टर हाजरा दम्पति समेत पांच लोगों मौत का गम अभी धनबादवासियों के दिलों से कम हुआ भी नहीं था…
आल इंडिया साबिले हुसैन ट्रस्ट की जानिब से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए की इमदाद : मुफ़्ती सउद मिस्बाह
भारत में शिक्षा इस लिये महगी की जा रही है के हर व्यक्ति शिक्षा तक पहुँच ना सके:अध्यक्ष क़ादरी Telegram…