DHANBAD | झारखण्ड बंद का धनबाद में दिखा मिलजूला असर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने दो दिन का बंद बुलाया

KATRAS | तेतुलमारी: 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखण्ड बंद का शनिवार को मिलजूला असर दिखा। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने दो दिन का बंद बुलाया है. झारखंड के छात्रों का यह बंद अपने अधिकार और रोजगार की मांग को लेकर है।छात्रों की मांग है कि सरकार झारखंड में जल्द से जल्द नियोजन नीति लागू करें और खाली पड़े एक लाख से ऊपर के पदों को भरे,जिससे झारखंड में बेरोजगारी की समस्या खत्म हो। मेडिकल सेवाओं और परीक्षाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।शनिवार को यूनियन के द्वारा शहिद शक्ति नाथ महतो चौक तेतुलमारी में 4 घंटे का सड़क जाम किया गया।बंद का नेतृत्व छात्र नेता अजीत कुमार महतो ने किया।उन्होंने कहा कि एक छात्र अपने जीवन में त्याग,बलिदान और संघर्ष करता है।इसी संघर्ष के नक्शे कदम पर चल कर उन्हें अपनी मंजिल मिलती है जिसके लिए आज छात्र अपने अधिकार और रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं।23 साल का सुंदर झारखंड में यह पहली बार हुआ है कि छात्रों ने बंद बुलाने को बाध्य हुए हैं।सभी ने इस बंद का खुलकर समर्थन किया.सभी दुकानदार साथियों, ऑटो चालक,होटल संचालको ने बंद का स्वागत किया.मौके पर मुख्य रूप से टुनटुन महतो, रंजीत कुर्मी, रिजवान अख्तर, पंकज कुमार महतो,संतोष महतो, प्रेम, रंजीत कुमार ,मनोज हरी, गोविंद, हरीश महतो, शंकर महतो, राम महतो, उपेंद्र कुमार,मनोज महतो, राजकिशोर महतो, पप्पू महतो, संतोष कुमार, विनेश महतो,सौरभ कुमार,दुलाल कुमार समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे।