
NIRSA | निरसा विधानसभा के निरसा प्रखंड अन्तर्गत पाण्डरा पश्चिम पंचायत पंचायत के मुस्लिम टोला में पंचायत कमीटी के गठन एवं सदस्यता के लिए आम सभा का आयोजन किया गया।उक्त सभा में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक मुकेश सिंह उपस्थित थें। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सह सचिव तपन तिवारी मौजूद थें। पाण्डरा पक्षिम पंचायत के अध्यक्ष आवेबीन खान, सचिव राजीव शेख, उपाध्यक्ष सद्दाम शेख, कोषाध्यक्ष रिजाउल खान मनोनीत किया गया।मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि आप सभी पार्टी के रीढ़ हैं अगर सही मायनों में पार्टी को कोई मजबूत करता है तो वो पंचायत एवं बुत स्तर के कार्यकर्ता ही हैं,आप सभी अभी से आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव की तैयारी में लग जाइए हर एक कार्यकर्ता के साथ पुरा जिला कमीटी खड़ा हैं।मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड सचिव जाबीर हुसैन, बब्लू शेख, आज़ाद शेख, जुम्मन शेख, इम्तियाज शेख,शंवर काजी, आफताब शेख,नशीम सहित दर्जनों उपस्थित थें।