JHARIA | अबैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से हुए मौत के शिकार उन पीड़ित परिवार के साथ साथ घटना स्थल की जानकारी लेने व मिलने पहुंचे। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजित राज जी के निर्देशानुसार झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह अपने टीम के साथ पहुंचे भौरा अवैध खनन स्थल पर जहां अवैध खनन के दौरान 3की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए। आश्चर्य तब हुआ जब बीसीसीएल की घोर अनदेखी नजर आई ।मानो बीसीसीएल किसी के इसारे पर अवैध खनन के लिय जगह को छोड़ा गया हो।चारों और बीसीसीएल का एक भी बैरिकेट नहीं है न ही खतरा जोन का निशान मारा गया है। और स्थानीय लोगों के अनुसार बीसीसीएल के भ्रष्ट अफसर और यूनियन के स्थानीय नेता और सीआईएसएफ के कुछ भ्रष्ट अधिकारी के सांठ गांठ से नवालिक बच्चो से ये अवैध खनन करवाया जाता है। झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस इस घटना की जांच उच्च अधिकारियों से मांग करती है और जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अभिजित राज पत्र के माध्यम से राज्यपाल से मुलाकात कर अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। मोहित वर्मा, रॉकी खान, मासूम अंसारी, विवेक सिंह, राहुल कुमार, सनी राज आदि मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | गैस रिसाव के साथ बना 10 फिट का गोप,अफरातफरी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | लोदना एरिया 10 अंतर्गत लोदना कोलियरी…
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर जागरूकता कार्यक्रम में दौड़ेंगे सिद्धार्थ गौतम
झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र देकर जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम को शामिल होने का आग्रह किया गया । उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति जतायी ।
लर्न एंड प्ले स्कूल में बच्चों ने लगाए पौधे, अभिभावकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संस्कार दें अभिभावक:समाजसेवी…