
JHARIA | भगवान शंकर के दर्शनार्थ जल अभिषेक के लिए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा जयरामपुर से देवघर के लिए आयोजित निःशुल्क बस सेवा सुविधा का रविवार को विधायक प्रतिनिधि केडी पाण्डेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सारे कांवरियों को बच्चा गुट सुरेश माली और दिलीप महतो के नेतृत्व में 30 महिला तथा 45 पुरुष सहित बच्चे शामिल कांवरियों से भरी बस की रवानगी विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को करने का कार्यक्रम आयोजित था, परंतु विधायक के छुतका में पड़ जाने के चलते उनके अनुपस्थिति पर विधायक प्रतिनिधि ने बस का उद्घाटन कर रवाना किए। इस दौरान निःशुल्क बस के अलावे विधायक की ओर से सभी 75 कांवरियों लिए आयोजित की गयी अंग वस्त्र , फल का कीट सहित वापसी तक भोजन नाश्ता का प्रबंध किए गए । खाद्य सामग्री का प्रतिनिधि केडी पाण्डेय ने कांवरियों के बीच वितरण किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री पाण्डेय ने कहा कि विधायक का लक्ष्य लोगों कि सेवा करना है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें