कतरास : सेल टैक्स अधिकारियों ने कतरास के काको मोड़ के पास बिस्कुट व फॉरच्यून रिफाइन लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया. वहीं, राहुल चौक से लोहा सामग्री लदे पिकअप वाहन को पकड़ा गया. चालकों द्वारा जीएसटी बिल नहीं दिखाने पर टीम तीनों वाहनों को कतरास अंचल कार्यालय ले गई. सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान तीनों गाड़ियों को पकड़ा गया हैं. एक ट्रक बिस्कुट से भरा है, जबकि दूसरे ट्रक में फॉरच्यून के आइटम्स हैं. पिकअप वाहन पर लोहे की सामग्री लदी है. वाहन पर लदे सामान से संबंधित कागजात मांगने पर चालकों ने नहीं दिखाया. वाहनों का कांटा भी कराया गया. कागजातों के अभाव में तीनों वाहनों को फिलहाल अपने कब्जे में रखा गया है. सामान से संबंधित कागजात व टैक्स भुगतान आदि की जांच-पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जीएसटी की गड़बड़ी का अंदेशा है. फॉरच्यून से भरी वाहन के चालकों ने बताया कि माल लेकर दिल्ली से आ रहे थे, जिसे केंदुआ में उतारा था. इधर, डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शाम पांच बजे बिस्कुट लदे ट्रक को जीएसटी पेपर सही पाए जाने पर छोड़ दिया गया, जबकि लोहा लदे पिकअप को फाइन लेकर छोड़ा गया. फॉरच्यून लदा ट्रक चालक अब तक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
Related Posts
KATRAS : तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को कतरास लाने में जग्गी भाई का था अहम रोल
जग्गी भाई रचनात्मक कार्य करने में माहिर थे। विद्यालय चलाने के साथ-साथ जग्गी भाई के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को क्वीज का ज्ञान देते थे। वर्ष 1993 में कतरास में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन एवं तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को लाने में जग्गी भाई का अहम योगदान रहा है। कतरास से दिल्ली तक पदयात्रा उनका अहम कार्यक्रम था।
श्रीश्री रानी सती दादी जी मंदिर कतरास का 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव | कार्यक्रम के प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp नयनाभिराम झांकी, शिव तांडव नृत्य एवं महाकाल आरती…
KATRAS | कतरास में बंदी रहा असरदार, नहीं खुले व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | धनबाद में हुए गोली कांड के…