कुल्टी । सेल के अधीन रामनगर कोलियरी में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मियों के नियुक्ति की मांग पर आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष ने महाप्रबंधक के साथ सोमवार को बैठक किया । इस संबंध में बताया जाता है कि रामनगर कोलियरी में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्ड के नियुक्ति की मांग पर कुल्टी ब्लॉक आई एन टी टी यू सी के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू दत्त एवं वार्ड नंबर 66 के पार्षद अशोक पासवान के अपील पर संगठन के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने महाप्रबंधक टी के राय के साथ एक बैठक किया । बैठक में रामनगर कोलरी के अधिकारी एवं आई एन टी टी यू सी श्रमिक संगठन के सदस्यों ने भाग लिया । इस संबंध में श्रमिक संगठन के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बाबू दत्त ने बताया कि 20 वर्षों से सेल के रामनगर कोलियरी में निजी सुरक्षा गार्ड के पद पर लगभग 97 सुरक्षाकर्मी कार्यरत थे । लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इनकी संख्या 66 कर दिया गया । उन्हें आश्वासन दिया गया कि कोरोना बीत जाने के बाद सुरक्षा कर्मियों को सालानपुर सिम में कोयला उत्पादन होने पर कार्य पर रखा जाएगा । लेकिन बार-बार आश्वासन के बाद भी पुराने कर्मियों को कार्य पर नहीं रखा गया । इसके बाद उन कर्मियों ने कुल्टी ब्लॉक के श्रमिक संगठन से अपनी समस्या कहीं । इसके बाद कुल्टी ब्लॉक ने श्रमिक संगठन के जिला अध्यक्ष को श्रमिकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और इस मामले में जिला अध्यक्ष को हस्तक्षेप करने की मांग की । इसके बाद अभिजीत घटक ने रामनगर कोलयरी के महाप्रबंधक के साथ बैठक की और उन्होंने कहा कि यदि कोयले का उत्पादन होता है तो स्थानीय युवकों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार देना होगा । उन्होंने कहा कि पहले से जो युवा के सुरक्षा गार्ड का काम कर रहे थे उनके शीघ्र नियुक्ति की जाए । इसके बाद महाप्रबंधक टी के राय ने तत्काल 86 युवकों के रोजगार को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है और उन्होंने इस समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया ।
Related Posts
आवारा कुत्तों के लिए मसीहा बनी लिपिका, सड़क हादसे में घायल डेढ़ महीने के गब्बर को नई जिंदगी देकर दिलाया नया आशियाना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल बूदा इलाके की रहने…
Protest : इसीएल के बंद पड़े भूमिगत खदानों की जा रही भराई कार्य को तृणमूल नेता ने रोका, पीओबी के जगह दामोदर के बालू से भराई कराने की हो रही है मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल जामुड़िया थाना अंतर्गत…
Barakar || दामागोडिया ग्राम के निवासियों ने पेयजल के लिए किया प्रदर्शन || पार्षद व निगम के खिलाफ काटा बवाल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बराकर । पीने की पानी की मांग को…