Dhanbad : झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट द्वारा पर्यवारण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान इस मॉनसून 10 हजार पौधारोपण कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को संस्था ने दुखहरनी मंदिर से से कतरास मोड़ तक सड़क किनारे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। साथ ही सभी पौधों को जाली से घेरा भी गया है ताकि इनका संरक्षण भी किया जा सके। इस मुहिम में अब यहां की जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है लोग खुद से हमसे संपर्क कर अपने घर व दुकानों के आसपास पौधारोपण कर रहे हैं साथ ही उस पौधे का संरक्षण करने का वादा भी कर रहे हैं। डॉ काज़ी अनस ने बताया प्रदूषण के कारण लोगों में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है ज्यादातर लोग सांस की बीमारी से ग्रसित हैं झरिया में लोगों से अपील है मास्क का उपयोग करें पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए पौधा रोपण जरूरी है मिशन 10000 पौधे अच्छी पहल है । यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि झरिया सहित पूरे कोयलांचल का पर्यवारण पूरी तरह से दूषित हो गया है। आज झरिया का सबसे प्रदूषित हवा है इन एरिया में इसके बावजूद इसमें सुधार के लिए किसी ने ईमानदारी पूर्वक पहल नहीं कि है। ऐसे में अब आम लोगों को ही पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना होगा। हमलोगों द्वारा इस मॉनसून झरिया व आसपास के क्षेत्रों में 10 हजार पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने का बीड़ा उठाया गया है। इसी कड़ी में हर दिन विभिन्न स्थानों पर छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित कर पौधे लगाने के साथ साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि लगाए गए पौधों को सींच कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उन्हें पेड़ बनाया जाए ताकि झरिया के पर्यावरण में सुधार आ सके। पौधारोपण कार्यक्रम में . Dr काज़ी अनस, मनवौर मिर्जा , नितेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, गुनु जी, बुलेट खान, महताब आलम, अनिल यादव, संतोष सिंह, आदि उपस्थित थे।
Related Posts
JHARIA : सहायक उपकरण वितरण के लिए झरिया में 24 नवंबर को लगाया जाएगा दिव्यांगता जांच शिविर
सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के सहयोग से झरिया राज ग्राउंड प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित रिसोर्स केंद्र परिसर में 24 नवंबर को दिव्यांकता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद को पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने के लिए मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के सातवां…
JHARIA | समाजसेवी मदनराम समर्थकों के साथ हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह निवासी समाजसेवी…