Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA | झरिया के छड़-सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन की पुत्री मेहविश...

JHARIA | झरिया के छड़-सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन की पुत्री मेहविश सिमरा नीट पासकर किया क्षेत्र का नाम राैशन

JHARIA | झरिया नीचे कुल्ही निवासी छड़ सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन उर्फ मंटू की पुत्री मेहविश सिमरा ने यूजी नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिमरा की इस सफलता पर माता पिता सहित आसपास के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सिमरा ने नीट परीक्षा में कुल 640 अंक हासिल किया है। सिमरा ने कार्मल स्कूल डिगवाडीह से मैट्रिक और डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह से ही इंटर की परीक्षा पास किया। इस दौरान उसने नीट की तैयारी भी किया। सिमरा डॉक्टर बनकर इलाके की लोगों की सेवा करना चाहती है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने पिता और माता आलम आरा के साथ साथ गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। सिमरा को बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। बधाई देने वालो में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी, सजन लाल जायसवाल, गुलाम अरशद, एहसान फैज, इस्लाम अंसारी, असलम अंसारी, मो० आफताब आलम आदि सामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments