झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची की महत्वाकांक्षी योजना ‘खेलो झारखण्ड 2024’ के तहत तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

धनबाद: झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची की महत्वाकांक्षी योजना “खेलो झारखण्ड 2024” के तहत आज दिनांक 10.08.2024 को तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ जिसमे सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता के प्रथम दिन बोर्रागढ़ फुटबॉल ग्राउंड में पाँच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अंडर-14 में डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा विजेता और गुजराती हिन्दी मध्य विद्यालय उपविजेता , अंडर-17 में डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा विजेता और संस्कृति मध्य विद्यालय डिगवाडीह उपविजेता अंडर-19 में डी ए वी +2 उच्च विद्यालय पाथरडीह विजेता और गुजराती हिन्दी उच्च विद्यालय झरिया उपविजेता रही जबकि महिला वर्ग के अंडर-14 में डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा विजेता और कस्तूरबा गाँधी आवासीय उच्च विद्यालय झरिया उपविजेता ,अंडर-17 में डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा विजेता और गुजराती हिन्दी उच्च विद्यालय झरिया उपविजेता और अंडर-19 में कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय झरिया विजेता और उच्च विद्यालय लोदना उपविजेता रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में अंडर-17 में मजदूर हाई स्कूल सिन्द्री विजेता और डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा उपविजेता , अंडर-19 में उच्च विद्यालय लोदना विजेता और डी ए वी +2 उच्च विद्यालय पाथरडीह उपविजेता रही जबकि महिला वर्ग के दोनों वर्ग में कस्तूरबा गाँधी आवासीय उच्च विद्यालय झरिया विजेता रही। इसी प्रकार खो-खो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अंडर-14 में गुजराती हिन्दी मध्य विद्यालय झरिया विजेता और उच्च विद्यालय लोदना उपविजेता , अंडर-19 में झरिया गुजराती उच्च विद्यालय झरिया विजेता और उच्च विद्यालय लोदना उपविजेता रही जबकि महिला वर्ग के अंडर-14 में उच्च विद्यालय लोदना विजेता और कस्तूरबा गाँधी आवासीय उच्च विद्यालय झरिया उपविजेता और अंडर-19 में कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय झरिया विजेता और उच्च विद्यालय लोदना उपविजेता रही। शतरंज एवं योगासन प्रतियोगिता में भी तीनों वर्ग के पुरुष और महिलाओं में विजेता एवं उपविजेता चुनी गई । इसके पूर्व प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती लीला कुमारी उपाध्याय एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विधिवत रूप से उदघाटन करते हुए प्रतियोगिता आरम्भ होने की घोषणा की । प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल प्रशिक्षक उज्ज्वल पाल,नीतीश सिंह, प्रणव नंदी, अशोक सिंह,विपिन पाण्डेय एवं राजन, कृष्णा पाण्डेय, नरेन्द्र मण्डल आदि की सराहनीय भूमिका रही ।