78वें स्वतंत्रता दिवस पर गोल्फ ग्राउंड में धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने किया ध्वजारोहण  

धनबाद: धनबाद को विकास के शिखर पर ले जाना जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. डीएमएफटी की राशि से कई बड़ी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला में 2,10,177 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है. अभी यह प्रक्रिया जारी है. यह कहना है कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा का. वह 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित कर रहीं थीं. कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,10,177 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है, एंट्री करने का काम निरंतर प्रगति पर है. प्रथम किश्त का भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं विभिन्न पेंशन योजना के तहत 2,28,447 लाभुकों को पेंशन का लाभ जिले में दिया जा रहा है. कहा – झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार द्वारा भू-धंसान से प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के तौर पर पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन किया जा रहा है. पुनर्वासित परिवारों को इनकम जनरेशन के लिए मिनिमम वेजेस के रूप में 18.44 करोड़ रुपये तथा शिफ्टिंग अलाउंस के रूप में 2.06 करोड़ रुपये का भुगतान 31 जुलाई तक किया है. साथ ही झरिया विहार विस्थापित कॉलोनी बेलगड़िया में सभी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.