अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित 10 वर्षीय नन्हा सिद्धार्थ भगत का अब होगा इलाज, अनुपमा सिंह कि मेहनत लाया रंग

धनबाद । अप्लास्टिक एनीमीया जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे को बचाने की पहल राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह ने बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के साथ 28.जून को वार्ता कि थी । जिसके आलोक में धनबाद के झरिया लोदना क्षेत्र के रहने वाले शशि कुमार भगत के पुत्र सिद्धार्थ, जो जिंदगी और मोत से जंग लड़ रहा है। नन्हा शशि अप्लास्टिक एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इसके इलाज में लगभग लाखों रुपए का खर्च होने के कारण पीड़ित सिद्धार्थ के पिता शशि कुमार भगत की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण करा पा रहै थे उन्होंने मदद की गुहार अनुपमा सिंह से लगाई थी जानकारी जिसके बादआरसीएमएस यूनियन वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह ने विगत दिनों हॉस्पिटल जाकर बच्चे तथा उनके परिजनो से मुलाकात कर सुपरीटेंडेंट एवं डॉक्टर से वार्ता कर सिद्धार्थ की जान बचाने के लिए पहल की थी बीसीसीएल सीएमडी सिमरल दत्ता से वार्ता कर पत्र सौंपा जिसमे से शशि कुमार भगत के पुत्र सिद्धार्थ का इलाज CSR फंड के तहत किया जाए जो एसएनएमसीएच और बाल विभाग में नामांकित है। ऐसे पीड़ित मरिज अप्लास्टिक एनीमिया ,थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त संक्रमण, दवा और अन्य स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं के वित्तीय बोझ के कारण नही करा पा रहै है आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आते हैं गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए मदद करने की वार्ता की थी जिसके तहत बीसीसीएल ने संज्ञान लेते हुए उनका इलाज के लिए फंड एलोकेशन निधि आवंटन का पत्र जारी किया है जिसके तहत अब उसका इलाज बाल सेवा योजना स्कीम के तहत होगा।