झरिया। अंचल कार्यालय के समीप स्थित रिसोर्स सेंटर में झरिया प्रखण्ड के सभी 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चो के लिए 20 अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर का उदघाटन समारोह में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह एवम् जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायधीश राकेश रौशन, अंचल अधिकारी, बी ई ई ओ, एवम् सी डी पी ओ की उपस्थिति होगी । अलिंबको कानपुर के विशेषज्ञ द्वारा सेरेब्रल पाल्सी, शारीरिक, मानसिक, मूकबधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को जांच कर सीपी चेयर, ट्राइसाइकिल, कैलिपर्स, व्हील चेयर, क्रच, सुनने की मशीन, ब्रेल किट, स्पेशल किट, सहित अन्य सहायक सामग्री के लिए चयनित किया जाएगा ।
झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है । इसके लिए अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र में जा कर रजिस्ट्रेशन कराएं । शिविर में यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का रिसीविंग स्लिप दिखाना जरूरी होगा ।