JHARIA | लोदना एरिया 10 अंतर्गत लोदना हाई स्कूल के सौ गज की दूरी पर बृहस्पतिवार की शाम लगभग चार से पांच बजे तेज आवाज के साथ पचीस मीटर लम्बा और दस मीटर चौड़ी एकाएक भू धसान हो हुई । जिससे क्षेत्र मे अफरा तफरी का माहौल हो गई। वहीं भू धसान घटना की खबर से स्थानीय लोगों में प्रबंधन प्रति काफी आक्रोश देखी गई । इधर घटना की सूचना मिलते ही लोदना कोलियरी पीओ अरुण पांडे , सेफ्टी मनेज़र डी के मीना , सान्तनू सेंन आदि ने घटना स्थल पर पहुँच घटना की जानकारी ली। भू धसान पर काबू पाने के लिये तत्काल रेड क्रोश बांस की ब्रिकेटिंग, बिजली लाईट की ब्यवस्था और तीन नाइट गार्ड की ड्यूटी दी जायेगी । ताकि आने जाने वाले लोगों को रोकने का काम करेगें। जिससे किसी प्रकार की कोई घटना ना घटे । ग्रामीणो का माँग है की नाइट्रोजन गैस, बालू , पानी का स्टोरींग अभिलंब किया जाये । इधर प्रबंधन ने स्थानीय लोगों को कहा दिनांक 10/ 11/2023 को क्षेत्रिय कार्यालय मे बैठक की जायेगी। तथा माइन्स एक्सपर्ट , और सलाहकार समिति की राय ली जायेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई किया जायेगा।
Related Posts
JHARIA : श्री श्री श्याम बाबा जन्मोत्सव झरिया धाम में मनी, श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में 1101 निशान किया अर्पित
झरिया अन्तर्गत श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव के मौके पर लाल बाजार स्थित श्री श्याम बाबा झरिया धाम में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। पूरे मंदिर को आकर्षक फुलों व रंगीन लाइटों से सजाया गया।
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड ने किया पूजा अर्चना व सम्मान समारोह का आयोजन
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन पूजा एवं सम्मान समारोह…
JHARIA : सबका साथ-सबका विकास की पार्टी है भाजपा-अमर बाउरी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश उल्लास के साथ झारखंड के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को किया स्वागत अभिनंदन Telegram Group…