बाघमारा: मलकेरा उतर पंचायत के पासीटांड में रविवार को समाजसेवी कन्हाई चौहान में आस्था रखते हुए सैकड़ों के संख्या में पासीतांड के ग्रामीणों ने बीजेपी को छोड़ कर श्री चौहान का दामन थामा ओर उनके साथ रह कर उनको ओर मजबूत करने का वादा किया । बैठक मे उपस्थित ग्रामीणों ने पानी और सड़क की समस्या को श्री चौहान को अवगत कराएं श्री चौहान ने आश्वासन दिया की सभी समस्या को जल्द से जल्द निदान करेगें।मौके पिंटू कुमार, करन कुमार चौहान, विक्की कुमार, कमलेश कुमार चौहान, गुड्डू चौहान, अनिकेत कुमार, अमन कुमार, सूरज कुमार, बुला कुमार, छोटू कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।
Related Posts
BAGHMARA : जनशक्ति संपर्क अभियान के तेरहवें दिन लोयाबाद के वार्ड नंबर सात और आठ पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां, समर्थन में उमडे़ लोग
जनसमर्थन को देखते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ‘सूरज महतो जिंदाबाद, बाघमारा के विधायक कैसा हो, सूरज महतो जैसा हो’ के नारे लगाए गए। इधर जनसंपर्क अभियान में निकले दल के अध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि पिछले तेरह दिनों से उनका अभियान जारी है। इस बीच विरोधियों के द्वारा अभियान पर ब्रेक लगवाने के लिए कई स्थानों पर व्यवधान उत्पन्न की गई, लेकिन वे नहीं डिगे। श्री महतो ने कहा कि उनके इस अभियान से विरोधी घबरा गए हैं, इसलिए इस तरह की हरकतें करवा रहा है। लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह सूरज महतो का अभियान है, जिसने न कभी रूका है और न ही झूका है।
BAGHMARA | खानूडीह में रेल लाइन के बीच फंसी बाइक, बड़ा हादसा टला
CABIN MAN ने सूझबूझ से मालगाड़ी को सुरक्षित पास कराया Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel…
BAGHMARA : घोराठी के पांडेय टोला में आयोजित कथा में शामिल हुए जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो, प्राप्त किया आशीर्वाद
BAGHMARA : बाघमारा घोराठी स्थित पांडेय टोला में एकादशी उद्यापन सह भागवत ज्ञानयश कथा का आयोजन किया गया. भागवत कथा…