पासीटांड के ग्रामीणों की समस्या का होगा जल्द से जल्द समाधान:कन्हाई चौहान

बाघमारा: मलकेरा उतर पंचायत के पासीटांड में रविवार को समाजसेवी कन्हाई चौहान में आस्था रखते हुए सैकड़ों के संख्या में पासीतांड के ग्रामीणों ने बीजेपी को छोड़ कर श्री चौहान का दामन थामा ओर उनके साथ रह कर उनको ओर मजबूत करने का वादा किया । बैठक मे उपस्थित ग्रामीणों ने पानी और सड़क की समस्या को श्री चौहान को अवगत कराएं श्री चौहान ने आश्वासन दिया की सभी समस्या को जल्द से जल्द निदान करेगें।मौके पिंटू कुमार, करन कुमार चौहान, विक्की कुमार, कमलेश कुमार चौहान, गुड्डू चौहान, अनिकेत कुमार, अमन कुमार, सूरज कुमार, बुला कुमार, छोटू कुमार, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp