इंसाफ की मांग | तीर-धनुष, भाला, लाठी के साथ आदिवासियों ने किया सड़क जाम, जानिए क्या है पूरा मामला

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

इंसाफ की मांग | मध्‍यस्तता करने पहुंचे सांसद ढुलू महतो को लौटाया

इंसाफ की मांग | बुधवार की रात आदिवासी युवती का शव उसके घर में पड़ा मिला था। शव का पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे शव के साथ बरियो मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. सड़क जाम कर रहे आदिवासी समाज के लोग हाथ में तीर-धनुष, भाला, लाठी आदि लिए हुए थे. उनका नेतृत्व जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू, टुंडी के जिप सदस्य गुरुशरण बास्की, निरसा की जिप सदस्य पिंकी मरांडी, मुखिया बाबूराम हेंब्रम, मुखिया पति राजेश हासदा, किशुन सोरेन, प्रमोद हेंब्रम आदि कर रहे थे.  जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने कहा कि यह जाम झारखंड सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि गांव की बहू-बेटियां सुरक्षित रहें और इस तरह की घटना भविष्य में नहीं हो इसके लिए है.  झामुमो के धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन सहित अन्य लोग भी जाम स्थल पर पहुंचे. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी पहुंचे. उन्होंने मध्यस्थता करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद सांसद वहां से निकल गए.

पूरी खबर यहां पढ़ें:

धनबाद के गोविंदपुर में युवती का शव घर में पड़ा मिला, विरोध में 3 घंटे सड़क जाम