DHANBAD | बंगाली वेलफेयर सोसाइटी और समाजसेवी मुख्तार अहमद के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के मौके पर वासेपुर के निशात नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बैंक मोड़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने फीता काटकर किया। मौके पर 41 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संग्रहित रक्त को एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। बाद में सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी मुख्तार अहमद, जूली परवीन, तनवीर आलम, हाजी जमीर आरिफ, रजा अहमद, आमिश खान, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के गोपाल भट्टाचार्य, नारायण रॉय चौधरी, अपूर्व कुमार दे, सौरित दत्ता, पी के मजूमदार, सुभोमय भट्टाचार्य, ब्लड बैंक के एचओडी ए के सिंह, अशोक कुमार शर्मा समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts
सफलता | सौरव बनर्जी ने पाई CA फाइनल ग्रुप 2 में सफलता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | बरमसिया धनबाद निवासी अपूर्व बनर्जी-शंपा बनर्जी…
DHANBAD : धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार का तबादला, एचपी जनार्दनन बने नए एसएसपी
संजीव कुमार जुलाई 2021 में धनबाद के एसएसपी बनाए गए थे. धनबाद में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं की वजह से सरकार पर दवाब बढ़ रहा था. झारखंड विधानसभा में भी धनबाद की गिरती विधि-व्यवस्था पर सवाल उठ चुके थे. विभिन्न संगठनों से लेकर जनप्रतिनिधि तक सरकार तक आवाज उठा रहे थे. शायद इसी का असर है कि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के साथ-साथ बोकारो प्रक्षेत्र (जिसमें धनबाद आता है) के डीआइजी कन्हैया मयूर पटेल को भी स्थानांतरित कर दिया गया है.
DHANBAD POLICE : झारखंड पुलिस में कार्यरत सिपाही की इलाज के दौरान मौत, धनबाद जिला पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि सिपाही की मौत की सूचना मिलते आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है साथी परिवार के सदस्यों को जो भी आर्थिक मदद होगी वह पुलिस एसोसिएशन के द्वारा दिया जाएगा.