आश्रितों का प्रदर्शन | आंदोलनकारियों का कहना है कि अनुकम्पा पर नौकरी की मांग को लेकर 22 फ़रवरी 2022 से ही हमलोग लगातार धरना पर बैठे हैं और आज लगभग 945 दिन हो चुके हैं।
धनबाद: झमाडा के मृत कर्मचारियों के आश्रितों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के मुख्य सचिव एवं झमाडा एमडी का पुतला भी जलाया। आंदोलनकारियों का कहना है कि अनुकम्पा पर नौकरी की मांग को लेकर 22 फ़रवरी 2022 से ही हमलोग लगातार धरना पर बैठे हैं और आज लगभग 945 दिन हो चुके हैं। लेकिन झमाडा प्रबंधन कर्मचारी की कमी को बाहरी मजदूरों और झामाडा से ही सेवानिवृत हो चुके कर्मियों को दोबारा काम पर रख कर सेवा ले रहे हैं। जबकि अनुकंपा पर नियुक्ति की परिक्रिया को पूरा नहीं किया जा रहा है। अगर झमाडा उनकी मांगे नहीं मानती है तो और भी उग्र आंदोलन करने को हमलोग बाध्य होगें।