योगा कार्यक्रम | विद्यालय परिसर में बच्चों के शारीरिक स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने योग के महत्व को छात्र – छात्राओं को बताया।
झरिया। उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिमलाबाहल झरिया – 01 में आर. एस. पी. कॉलेज झरिया के बीएड सेमेस्टर – 2 सत्र 2023 – 25 के प्रसिक्षुओं द्वारा विद्यालय अवलोकन के तहत छात्र – छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर में बच्चों के शारीरिक स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने योग के महत्व को छात्र – छात्राओं को बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संभु प्रसाद, पर्यवेक्षक डॉ रामचंद्र कुमार, प्रशिक्षु सपना सिंह, पायल कुमारी, तपब्रत हाजरा, नीतीश कुमार, अलबिन्ता समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्रा- छात्राओं शामिल थे।