Baghmara Election || खरखरी बाजर स्थित सांसद आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी बाघमारा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एंव प्रखंड पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष राकेश ग्याली, केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र पासवान, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष गौतम गोप, नगर अध्यक्ष नवदीप गुप्ता, प्रखंड सचिव प्रेम तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष विकास सरकार, कैलाश रवानी, शत्रुघ्न महतो, मुकेश महतो, गोल्डेन तिवारी, विशाल नापित, राजेश तिवारी, राजेन्द्र रजक, दीपु रवानी, प्रदीप रवानी, जितन नापीत, शेख तबीब एंव अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Related Posts
BAGHMARA | पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू, निकली भव्य कलशयात्रा
BAGHMARA | हाई स्कूल के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान व शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 27 जून को भव्य…
Baghmara। पेलोडर लोडिंग के खिलाफ मजदूरों ने किया जोरदार प्रदर्शन
बाघमारा। एक बार फिर पेलोडर लोडिंग को लेकर मुराईडीह के मजदूरों ने हल्ला बोल दिया है। किसी कीमत पर पेलोडर…
BAGHMARA : ग्यारहवें दिन जनशक्ति दल का कारवां पहुंचा हरिणा पंचयात, समर्थन उठे सैंकड़ों हांथ, बोले सूरज महतो-विकास के किरणों से कोसों दूर है बाघमारा के गांव
श्री महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का यही प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो बाघमारा में परिवर्तन लाने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के गांव और कॉलोनी विकास के किरणों से कोसों दूर है। अगर चुनाव में सफलता मिली तो यहां की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा सुधारी जाएगी।