कार्रवाई || चिरकुंडा चेक पोस्ट से 1 लाख 38 हजार रुपए बरामद

कार्रवाई

कार्रवाई

कार्रवाई || वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

इस कड़ी में मंगलवार को दिन के 11.40 बजे चिरकुंडा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एसएसटी ने एक बाइक से 1 लाख 38 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

मंगलवार को चिरकुंडा चेक पोस्ट पर तैनात टीम द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही थी। इस क्रम में पश्चिम बंगाल के बराकर से झारखंड में प्रवेश कर रही मोटरसाइकिल संख्या डब्ल्यू.बी. 38 ए.के.1045 की जांच की गई। इस क्रम में उक्त मोटरसाइकिल से 1 लाख 38 हजार रुपए नगद बरामद किए।