West Bengal News : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कार्रवाई, विपक्ष ने बताया पक्षपातपूर्ण
West Bengal News : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में बर्दवान दक्षिण के तृणमूल विधायक खोकन दास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार गुरुवार सुबह वोटर लिस्ट की जांच का विशेष अभियान शुरू किया। यह अभियान बर्दवान नगर पालिका के 23 नंबर वार्ड के आजीर बाग इलाके में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दोहरी मतदाता पहचान की समस्या को दूर करना है।
बिहार-यूपी समेत अन्य राज्यों के वोटरों की हो रही जांच
इस अभियान के तहत उन मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है, जिनका नाम बिहार, उत्तर प्रदेश या अन्य किसी राज्य की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है। विधायक खोकन दास ने स्पष्ट किया कि यह अभियान बंगाल की मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए चलाया जा रहा है।
वोटरों को दिया गया विकल्प
जिन लोगों के नाम दो जगह दर्ज हैं, उन्हें यह तय करने का विकल्प दिया जा रहा है कि वे बंगाल के मतदाता बने रहना चाहते हैं या अपने मूल राज्य की वोटर लिस्ट में नाम बरकरार रखना चाहते हैं। यदि कोई बंगाल में मतदाता रहना चाहता है, तो उसका नाम यहीं रहेगा, लेकिन अन्य राज्यों में दर्ज नाम प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत हटवा दिया जाएगा।
विपक्ष ने किया विरोध, उठाए सवाल
इस अभियान को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों ने इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक लाभ के लिए किया गया अभियान बताया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों के नाम भी हटा रही है या यह प्रक्रिया केवल बिहार, यूपी और अन्य राज्यों के लोगों तक सीमित है।
राजनीतिक तकरार तेज, सरकार ने किया बचाव
विपक्षी दलों ने इस अभियान को चुनावी रणनीति का हिस्सा करार दिया, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इसे राज्य की वोटर लिस्ट को सही करने की पहल बताया है। इस बीच, सरकार ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया कानूनी रूप से जायज़ है और दोहरी वोटर आईडी रखने वालों के खिलाफ की जा रही है।