JHARIA | तीसरा थाना क्षेत्र के कुइयां 14 नम्बर डंप के नीचे रविवार की सुबह तीसरा पुलिस ने एक विवाहिता महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद किया। महिला की पहचान छुपाने के लिए शव को पत्थर से कुचल दिया था. घटनां के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतिका का नाम सुनीता शर्मा है जिसका अपने पति के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था जिस कारण वो आसनसोल में अपने भाई के यहाँ रहती थी। मृतिका के भाई लाल बाबू शर्मा ने बताया की पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए कल 24 जून को ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस से वो अपनी बच्ची के साथ धनबाद आयी थी। धनबाद रेलवे स्टेशन पर उसका पति उमेश शर्मा उसे लेने आया था। जिसके बाद से मेरी बहन का कोई अता पता नही चला। धनसार थाना में कई बार समझौता भी हुआ था। इसके अलावा धनबाद न्यायालय में केस भी चल रहा था । मृतिका के भाई ने मृतिका के पति उमेश पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वही मौके पर तीसरा थाना पुलिस व धनसार पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतिका का एक बच्ची भी है.
Related Posts
JHARIA | लोदना क्षेत्र के जयरामपुर क्षेत्र में एक सप्ताह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप, भड़के ग्रामीण, किया सड़क जाम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जयरामपुर क्षेत्र…
JHARIA : 1 करोड़ 77 लाख की लागत से होने वाली पथ निर्माण कार्य का झरिया विधायक किया शिलान्यास
क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह के अनुशंसा पर झरिया में डीएमएफडी योजना अंतर्गत स्वीकृत “झरिया केंदुआ मेन रोड से भालगोरा 05 नं रूरल बस्ती भाया शिमलाबहाल पथ के निर्माण कार्य” का विधिवत शिलान्यास विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के गरिमामई उपस्थिति में शनिवार को नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया गया।
CHHATH POOJA 2023 : भक्ति गीतों व रंग बिरंगे लाइटों के बीच छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA : गौरा के सोभेला चुनरिया, घाटे चले…